आपणी हथाई न्यूज,बीकानेर नगर निगम की महापौर सुशीला कंवर ने प्राचार्य डॉ. सोनी के आग्रह पर मेडिकल कॉलेज एवं पीबीएम अस्पताल परिसर के लिए 90 वॉट की 100 स्ट्रीट लाइट तथा 3 हाई मास्ट की स्वीकृति जारी की है जिस पर आगामी तीन कार्यदिवस में यह कार्य शुरू कर दिया जाएगा। महापौर के इस सहयोग पर प्राचार्य डॉ. सोनी ने सुशीला कंवर का आभार जताते हुए कहा कि नर सेवा नारायण सेवा की भावना से आप द्वारा लिया गया यह निर्णय सैकडों मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए राहत का काम करेगा।
प्राचार्य डॉ. सोनी ने अधिकारियों का दिए निर्देश
पीबीएम अधीक्षक डॉ. पीके सैनी को सप्ताह में एक बार वार्डों के निरीक्षण का निर्देश दिये साथ ही उनकी टीम को नियमित निरीक्षण के निर्देश दिये। कंण्ट्रोल रूम को और अधिक एक्टिव मोड पर लेने के निर्देश दिये। इसके अलावा प्रचार्य डॉ. सोनी ने अधीक्षक डॉ. सैनी को एनजीओ के सहयोग से मेरा कार्यालय मेरा गमला अभियान के तहत कार्मिकों को एक एक गमला वितरित किये जाने का सुझाव दिया।
अतिरिक्त प्राचार्य एवं मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉ. सुरेन्द्र कुमार वर्मा को आईसीयू और मौसमी बीमारियों के वार्ड्स का नियमित निरीक्षण करवाने को कहा साथ ही मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना में और अधिक सुधार लाने के निर्देश दिये।ईएमडी प्रभारी डॉ. जितेन्द्र आचार्य को दीपावली त्योंहार के चलते बिजली व्यवस्था को सुचारू रखने के निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान पीबीएम अधीक्षक डॉ. पीके सैनी, अतिरिक्त प्राचार्य डॉ. सुरेन्द्र वर्मा, डीसीएनएस सीमा कुमारी, मनोरोग विभागाध्यक्ष डॉ. हरफुल सिंह बिश्नोई, ईएमडी प्रभारी डॉ. जितेन्द्र कुमार आचार्य, सफाई ठेकेदार सुनील पारीक, सुरक्षा प्रभारी राजेन्द्र सिंह आदि साथ रहे।