आपणी हथाई न्यूज, कल ग्वालियर के नए क्रिकेट स्टेडियम श्रीमंत माधव राव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में टीम इंडिया की यंग बिग्रेड ने बांग्लादेश को आसानी से 7 विकेट से पहला टी टवेंटी मैच हरा दिया। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 विकेट खोकर 127 रन बनाए। भारत की ओर से अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवती ने 3-3 विकेट लिए। भारत ने लक्ष्य महज 12वें ओवर में ही हासिल कर लिया। भारत की ओर से कप्तान सूर्या ने 29, संजू सैमसन ने 29 और हार्दिक पांड्या ने नाबाद 39 रन बनाए। कल के मैच के मैन ऑफ़ द मैच अर्शदीप सिंह रहें लेकिन अपने “स्वैग ” से हार्दिक पांड्या ने सबका दिल जीत लिया। हार्दिक पांड्या ने एक गेंद पर अपर कट लगाया, गेंद चार रन को गई, लेकिन हार्दिक न तो रन के लिए भागे और न ही देखा कि गेंद कहां गई है। ऐसा ही हार्दिक ने कवर क्षेत्र में सिक्स मारने के बाद किया, क्रिकेट एक्सपर्ट हार्दिक के इस अंदाज को उनका जबरदस्त कॉंफिडेंस बता रहें है जो उन्हें वेस्ट इंडीज में टी टवेंटी वर्ल्डकप में शानदार परफॉरमेंस के कारण हासिल हुआ है।
मनोज रतन व्यास