मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृहनगर जोधपुर में कल देर रात दो गुटों में तनाव होने के बाद वहां इंटरनेट सेवाएं बाधित कर दी गई है साथ ही भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के अनुसार जोधपुर के जालोरी गेट के पास यह तनाव हुआ तनाव के बाद हुई हिंसा में 4 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।
गौरतलब है कि आज पूरे देश में ईद और अक्षय तृतीय का पर्व मनाया जा रहा है। अक्षय तृतीया और ईद के मौके पर हुआ यह सांप्रदायिक तनाव बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर वासियों से मार्मिक अपील करते हुए लिखा है कि,”जालौरी गेट, जोधपुर पर दो गुटों में झड़प से तनाव पैदा होना दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रशासन को हर कीमत पर शांति एवं व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। जोधपुर, मारवाड़ की प्रेम एवं भाईचारे की परंपरा का सम्मान करते हुए मैं सभी पक्षों से मार्मिक अपील करता हूं कि शांति बनाए रखें एवं कानून-व्यवस्था बनाने में सहयोग करें।”
इस घटना के बाद पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है और भारी पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया गया है साथ ही इलाके में दंगा निरोधक दल ने कमान संभाली है।