आपणी हथाई न्यूज,खेल मंत्रालय और भारत सरकार की भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा आयोजित ‘कीर्ति’-02 (खेलो इंडिया राइजिंग टैलेंट आइडेंटिफिकेशन) कार्यक्रम के तहत, बीकानेर बॉयज़ स्कूल, बीकानेर में एथलीटों के लिए खेल आकलन का आयोजन किया गया।
यह आयोजन 8 से 10 अक्टूबर तक तीन दिनों तक किया गया जिसमें लगभग 2000 छात्रों / छात्राओ ने भाग लिया। ये 10 शारीरिक आकलन परीक्षणों में चार खेलो – बॉक्सिंग, एथलेटिक्स, फुटबॉल, और हॉकी – में विशिष्ट परीक्षण दिया ।
इस योजना का उद्देश्य भारत भर में ग्रासरूट स्तर पर प्रतिभाओं की पहचान करना है। समापन समारोह में प्रबंधक फादर साजू, प्राचार्य फादर संदीप थॉमस, और उप-प्राचार्य फादर स्टीवन की गरिमामयी उपस्थिति रही।
इसके साथ ही, भारत सरकार के भारतीय खेल प्राधिकरण के पर्यवेक्षक श्री मूलसिंह जी को नियुक्त किया गया था । साथ में बॉक्सिंग कोच राजेन्द्र सिंह राठौड़ उपस्थित रहे ।
यह कार्यक्रम युवा खिलाड़ियों को अपनी क्षमताओं को पहचानने और राष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करेगा।