आपणी हथाई न्यूज, आज महानायक अमिताभ बच्चन अपने जीवन के 82 वसंत पूर्ण कर चुके है। बिग बी ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 1969 में ख्वाजा अहमद अब्बास की फ़िल्म सात हिंदुस्तानी से की थी। नब्बे के दशक में अमिताभ बच्चन ने 1992 से 1997 के बीच फिल्मों से ब्रेक लिया था, इससे इतर बिग बी बॉलीवुड में पिछले 5 दशकों से सक्रिय है।
बिग बी के समकालीन कोई भी स्टार न तो इतना सक्रिय है और न ही इतना डिमांड में है। बिग बी 82 की उम्र में सिर्फ कौन बनेगा करोड़पति के एक एपिसोड से 5 करोड़ रुपए सालना कमा रहें है। अमिताभ आज भी बॉलीवुड के सभी स्टार्स को कमाई के मामले में तगड़ा कम्पिटिशन दे रहें है। बिग बी सर्वाधिक इन्कम टैक्स देने की लिस्ट में आज भी देश में टॉप 5 में है। अमिताभ बच्चन ने साल 2023-24 के वित्तीय वर्ष में कुल 71 करोड़ का आयकर भरा है। बिग बी की डेट्स लिस्ट आज भी फुल है। कल ही निर्माता आनंद पंडित ने बिग बी की क्लासिक फ़िल्म “त्रिशूल ” के सीक्वल बनाने की घोषणा की है। त्रिशूल को यश चोपड़ा ने बनाया था, जिसमें बिग बी के साथ शशि कपूर, संजीव कुमार, हेमा मालिनी, राखी गुलज़ार जैसे सितारें नजर आए थे।
अमिताभ बच्चन के पास खुद का एक प्राइवेट जेट है, बिग बी की कुल सम्पति 3000 से 4000 करोड़ के बीच आंकी जाती है।
मनोज रतन व्यास