आपणी हथाई न्यूज़,बीकानेर शहर में आज सड़के ऐसे सूनी है मानो बीकानेर में कर्फ्यू लगा हो। शहर के बाजारों में अधिकांश दुकाने बंद है। अखातीज के अवसर पर बीकानेर में हर वर्ष कमोबेश यही माहौल रहता है। आज सुबह से ही लोग छतों पर पतंगबाजी करते नजर आ रहे हैं। सुबह हालांकि तेज हवाओं ने पतंग बाजों को निराश जरूर किया मगर फिर भी तेज हवाओं के बीच में पतंगबाजी का दौर जारी रहा।
दोपहर में तेज धूप के चलते पतंगबाजी सुस्त जरूर नजर आ रही है मगर शाम होते-होते छतों पर लोग परिवार सहित पतंगबाजी का आनंद लेंगे। बीकानेर में अक्षय द्वितीय और अक्षय तृतीय के दिन सदियों से पतंगबाजी करने का रिवाज है। बीकानेर में पतंगबाजी सुख समृद्धि का प्रतीक माना जाता है इसी वजह से आज के दिन शहर में हर्षोल्लास के साथ पतंगबाजी की जाती है। बीकानेर में पतंगबाजी के दौरान छतों पर दिन भर खाने पीने का आनंद भी लिया जाता है। शहर में पतंगबाजी के चलते बाजार सुने और छतों पर रौनक नजर आ रही है।