आपणी हथाई न्यूज,जोधपुर में सांप्रदायिक तनाव के बाद हुई हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री गहलोत ने उच्च स्तरीय बैठक ली। मुख्यमंत्री गहलोत ने ट्वीट कर लिखा कि,
“गृह राज्यमंत्री श्री राजेन्द्र सिंह यादव, जोधपुर के प्रभारी मंत्री श्री सुभाष गर्ग, अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह श्री अभय कुमार, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) श्री हवासिंह घुमरिया को हेलिकॉप्टर से तत्काल जोधपुर जाने के निर्देश दिए हैं।”
साथ ही मुख्यमंत्री गहलोत ने शांति एवं सद्भाव बनाए रखने की अपील करते हुए लिखा कि,
“राजस्थान में सभी समाज और धर्मों के लोग सभी त्योहारों को प्रेम और भाईचारे से मनाते आए हैं और विशेषकर जोधपुर अपनी अपनायत के लिए जाना जाता है।
यह परंपरा बनी रहनी चाहिए। मेरी आमजन से शांति बनाए रखने की अपील है।”जोधपुर में हुई हिंसा के बाद केंद्रीय राज्य मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत सहित भाजपा के नेता कांग्रेस सरकार पर हमला बोला है। मिली जानकारी के अनुसार जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जोधपुर के 10 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू भी लगा दिया गया है।