आपणी हथाई न्यूज, राजस्थान की भजनलाल सरकार ने 60 हजार सरकारी पदों पर भर्ती की घोषणा कर दी है जिसके बाद राज्य के बेरोजगार युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका है।
सरकार ने जनवरी 2025 से मार्च 2026 तक 60 हजार से अधिक पदों पर भर्ती की घोषणा की हैं राजस्थान कर्मचारी बोर्ड (RSSB) 15 से ज्यादा विभागों में भर्तियों को लेकर परीक्षा आयोजित करवाएगा और 15 अक्टूबर तक पूरा कैलेंडर भी जारी करेगा।
इन एकल पारी परीक्षाओं में सीईटी,विडिओ जैसी परीक्षा परिणाम 4 महीने के भीतर आएंगे। वही तकनीकी परीक्षाओं जैसे जूनियर इंस्ट्रक्टर, जेईएन जैसी परीक्षाओं के परिणाम 5 महीनों में आ जाएंगे।
भजनलाल सरकार 60 हजार से अधिक भर्ती को लेकर खासी सक्रिय नजर आ रही है। इसको लेकर मुख्यमंत्री ने समयबद्ध तरीके से भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के भी निर्देश दे दिए है।