आपणी हथाई न्यूज, गुरुवार को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच का खेल शुरू हो गया है। इससे पहले न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। वही भारत आज तीन फेरबदल के साथ मैदान में उतरी है। इस टेस्ट मैच में के एल राहुल, मोहम्मद सिराज और कुलदीप को बाहर बिठाया गया है वही शुभमन गिल, वाशिंगटन सुंदर और आकाशदीप को मौका दिया गया है। खबर लिखे जाने तक न्यूजीलेंड ने बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड को 32 के स्कोर पर एक विकेट गंवा दिया। अश्विन ने इस मैच के अपने पहले ही ओवर में कप्तान टॉम लाथम को एल्बीडब्ल्यू आउट किया। वह 22 गेंद में 15 रन बना सके। फिलहाल विल यंग और डेवोन कॉनवे क्रीज पर हैं।
भारत की प्लेइंग 11: यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह।
न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11: टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉन्वे, विल यंग, रचिन रविंद्र, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, टिम साउथी, मिशेल सेंटनर, एजाज पटेल, विलियम ओ’रोर्के।