Bikaner : दीपावली से पहले कलेक्टर नम्रता की व्यापार एसोसिएशन और व्यापारियों के साथ बैठक

आपणी हथाई न्यूज,दीपावली के दौरान शहर के मुख्य बाजारों और मार्गों पर सुगम यातायात, साफ-सफाई तथा खाद्य सुरक्षा से जुड़े विषयों पर चर्चा के लिए जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने शुक्रवार को विभिन्न व्यापार एसोसिएशन और व्यापारियों के साथ बैठक की।

इस दौरान जिला कलेक्टर श्रीमती वृष्णि ने कहा कि त्यौहारों के दौरान मुख्य बाजारों में सभी व्यापारी अपनी अधिकृत सीमा में ही दुकानें लगाएं। इससे आमजन के लिए आवागमन सुविधा के साथ बिक्री पर भी सकारात्मक असर होगा। उन्होंने कहा कि निर्धारित मार्किंग के बाहर सामान ना रखा जाए, दुकानें व्यवस्थित रहें। कचरा सड़कों पर ना डालें। व्यवस्थाओं को माकूल बनाए रखना सामूहिक जिम्मेदारी है। इस कार्य में प्रशासन को व्यापारियों का सहयोग अपेक्षित है।

उन्होंने बताया कि निगम द्वारा यातायात पुलिस के साथ मिलकर समस्त व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद रखने के लिए काम किया जा रहा है।

सिंगल यूज प्लास्टिक को कहें ‘नो
जिला कलेक्टर ने व्यापारियों से सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने की बात कही। उन्होंने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग प्रतिबंधित है। री-यूजेबल थैलों का प्रयोग करें तथा ग्राहकों को कपड़े का थैला लाने के लिए प्रोत्साहित करें।

सीवरेज कनेक्शन पर ग्रीस चैंबर अनिवार्यतः लगवाएं
जिला कलेक्टर ने कहा कि सभी खाद्य एवं मिष्ठान भंडार या दुकानदार अपने यहां के सीवरेज कनेक्शंस पर ग्रीस चैंबर अनिवार्य रूप से लगवाएं, जिससे चाशनी और अन्य अपशिष्ट सीवरेज में नहीं जाए। उन्होंने कहा कि आमतौर पर पाया गया है कि चाशनी या अपशिष्ट सीवरेज में जाने से सीवरेज लाइन चॉक हो जाती है, इससे आमजन के साथ यातायात भी प्रभावित होता है। सभी व्यापारी इसे गंभीरता से लें और अपने यहां ग्रीस चैंबर अनिवार्य रूप से लगवाएं। नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष ने बताया कि एक सर्वे कर 40 दुकानों को इस संबंध में नोटिस जारी किए गए हैं। यदि समझाइश के बावजूद नियमों की पालना नहीं की गई, तो संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि सीवरेज लाइन इंडस्ट्रियल वेस्ट के लिए नहीं है। अपने शहर की स्वच्छता का ध्यान रखें।
खाद्य सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता, आमजन की सेहत का रखें ख्याल
श्रीमती वृष्णि ने कहा कि खाद्य सुरक्षा, सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। आमजन को शुद्ध सामग्री मिले, यह सुनिश्चित किया जाए। खाद्य पदार्थों के लिए निर्धारित मापदंडों की अनुपालना की जाए। आमजन के स्वास्थ्य के साथ किसी भी तरह का खिलवाड़ ना हो। उन्होंने कहा कि एक नागरिक के तौर पर व्यापारी अपनी जिम्मेदारी समझें।
व्यापारियों की ओर से पुरानी गजनेर रोड सहित अन्य मुख्य मार्गों पर गड्ढे भरवाने, क्षतिग्रस्त इलेक्ट्रिसिटी पोल और झूलते हुए तार ठीक करवाने की मांग रखी गई। इस पर जिला कलेक्टर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
बैठक में निगम आयुक्त मयंक मनीष, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर) रमेश देव, नगर निगम उपायुक्त यशपाल आहूजा , सीएमएचओ डॉ राजेश गुप्ता सहित अन्य अधिकारी तथा व्यापार एसोसिएशन के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Latest articles

Rajasthan : RBSE दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा परिणाम की तैयारियां पूरी, शिक्षा मंत्री से हरी झंडी मिलने का इंतजार..

आपणी हथाई न्यूज, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं परीक्षा परिणाम जारी...

स्पोर्ट्स : राजस्थान रॉयल्स की जीत के साथ विदाई, मुम्बई-दिल्ली के बीच आज होगा चौथे स्थान के लिए मुकाबला

आपणी हथाई न्यूज, मंगलवार आईपीएल में अपना अंतिम मैच खेलने उतरी राजस्थान रॉयल्स और...

Bikaner Crime : युवक से मारपीट कर छीन लिए गाड़ी किराये के पैसे, नयाशहर थाने में मामला दर्ज

आपणी हथाई न्यूज, बीकानेर के नया शहर थाना क्षेत्र में 18 में की रात...

Bikaner : पानी की मोटर स्टार्ट करते समय आया करंट, चिकित्सकों ने किया मृत घोषित

आपणी हथाई न्यूज, बीकानेर जिलें के गजनेर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की करंट...

Bikaner Crime : सिटी कोतवाली पुलिस ने लाखों की चोरी का किया पर्दाफाश, आरोपी गिरफ्तार

आपणी हथाई न्यूज, बीकानेर की सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने चोरी के एक मामले...

More News Updates !

Rajasthan : RBSE दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा परिणाम की तैयारियां पूरी, शिक्षा मंत्री से हरी झंडी मिलने का इंतजार..

आपणी हथाई न्यूज, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं परीक्षा परिणाम जारी...

स्पोर्ट्स : राजस्थान रॉयल्स की जीत के साथ विदाई, मुम्बई-दिल्ली के बीच आज होगा चौथे स्थान के लिए मुकाबला

आपणी हथाई न्यूज, मंगलवार आईपीएल में अपना अंतिम मैच खेलने उतरी राजस्थान रॉयल्स और...

Bikaner Crime : युवक से मारपीट कर छीन लिए गाड़ी किराये के पैसे, नयाशहर थाने में मामला दर्ज

आपणी हथाई न्यूज, बीकानेर के नया शहर थाना क्षेत्र में 18 में की रात...