आपणी हथाई न्यूज, राह चलते भिखारी की दिन की कमाई कितनी हो सकती है…? दो सौ -चार सौ रुपए, जी नहीं आपकी और हमारी राय एकदम गलत है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रहने वाले भिखारियों की माली हालत तो सरकारी बाबूओं से भी अच्छी है।
हाल ही में लखनऊ नगर निगम और समाज कल्याण विभाग के सर्वें में हतप्रभ करने वाले खुलासे हुए है। सर्वें से पता लगा है कि लखनऊ में कुल 5312 भिखारी है। भिखारी रोजाना 3000 रुपए तक कमा रहें है। अनेक भिखारियों की मासिक आय करीब एक लाख के पास है। भिखारियों के पास लेटेस्ट स्मार्टफोन भी है।
सर्वें से यह भी उजागर हुआ है कि लखनऊ के लोग रोजाना 63 लाख रुपए भिखारियों को दान में देते है। भिखारियों ने सर्वें में कहा है कि उन्हें कोई सरकारी सहायता और योजना की कोई दरकार नहीं है, बस उन्हें भीख मांगने से न रोका जाए और न ही उनके नियत स्थान को बदला जाए।
मनोज रतन व्यास