Bikaner : दीपावली पर पश्चिम विधायक व्यास की सौगात, धनतेरस पर हुआ एक साथ दो जनता क्लिनिक का उद्घाटन

आपणी हथाई न्यूज,बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानंद व्यास द्वारा एक ही दिन में दो शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिरों (जनता क्लिनिक) बजरंग धोरा तथा करमीसर का उद्घाटन कर धनतेरस के अवसर पर क्षेत्र की जनता को बड़ा उपहार दिया गया। क्लीनिक पर चिकित्सक, फार्मासिस्ट, एएनएम, नर्सिंग स्टाफ सहित 7 कार्मिकों की सेवाओं के साथ प्रसव पूर्व जांच, टीकाकरण, मलेरिया-डेंगू सर्विलेंस, निशुल्क दवा व जांच का लाभ भी मिलेगा।

उद्घाटन समारोह में उपस्थित क्षेत्र वासियों को संबोधित करते हुए विधायक व्यास ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार स्वास्थ्य के प्रति कितनी गंभीर है, यह इसी बात से पता चलता है कि थोड़े से समय में ही एसडीएम जिला अस्पताल में व्यवस्थाएं सुधारते हुए ऑपरेशन भी शुरू करवा दिए गए हैं और इसमें सुविधाओं का सतत विकास किया जा रहा है। बीकानेर जिले के संपूर्ण विकास के लिए बीकानेर विकास प्राधिकरण का काम शुरू हो चुका है।

 

उन्होंने कहा कि सीवरेज निकासी के लिए राज्य सरकार द्वारा 100 करोड़ रुपए की योजना स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार पेयजल के लिए 300 करोड़ की योजना की स्वीकृति का प्रयास जारी है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इसी राज्य सरकार द्वारा कोटगेट रेलवे फाटक समस्या का भी स्थाई हल निकाला जाएगा।

श्री व्यास ने अपने उद्बोधन में नशे के विरुद्ध समाज को एकजुट करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि अब जरूरत पड़े तो घर के पास चिकित्सा सेवा उपलब्ध है। इसका लाभ उठाएं और स्वस्थ रहें। उन्होंने क्लीनिक भवन, नियुक्त स्टाफ़, दवा एवं जांचों का निरीक्षण कर स्वास्थ्य विभाग के प्रयासों की तारीफ की।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि बीकानेर शहरी क्षेत्र में दो नए आयुष्मान आरोग्य मंदिर के साथ कुल 13 शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर हो गए हैं। उन्होंने कहा कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री गजेंद्र सिंह खींवसर के निर्देशानुसार जिले में और 7 शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर खोलने पर स्वास्थ्य विभाग लगा हुआ है।

करमीसर आवासीय कालोनी स्थित बजरंग धोरा क्लिनिक उद्घाटन समारोह में कॉलोनी के अध्यक्ष भंवर सिंह, सचिव राजेश व्यास, उपाध्यक्ष दिग्विजय सिंह, नाथू सिंह व रामलाल अग्रवाल, शारदा देवी व्यास आदि मौजूद रहे। वहीं करमीसर कार्यक्रम में हेमाराम जाट, भंवराराम, मघाराम, नाथूलाल मेघवाल, संदीप पुरोहित, जियाराम, प्रेमाराम सहित क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। स्वास्थ्य विभाग की ओर से डॉ मनोज गुप्ता, एक्सइएन जेपी अरोड़ा, डॉ राहुल व्यास, डॉ रविकांत शर्मा, डॉ समीर पंवार, डॉ पी सी खत्री सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला कार्यक्रम समन्वयक मालकोश आचार्य द्वारा किया गया।

विधायक कोटे से करमीसर गांव का प्रवेश द्वार बनाने की घोषणा
करमीसर आयुष्मान आरोग्य मंदिर उद्घाटन कार्यक्रम में संबोधित करते हुए विधायक श्री जेठानंद व्यास ने घोषणा की कि करमीसर गांव जहां से शुरू होता है वहां विधायक कोटे से एक भव्य प्रवेश द्वार का निर्माण किया जाएगा ताकि क्षेत्र को एक नई पहचान मिले।

 

उन्होंने आश्वासन दिया कि क्षेत्रवासियों को नाम मात्र शुल्क पर यूआईटी से पट्टे जारी करवाने का प्रयास करेंगे, एक भी घर टूटने नहीं देंगे। इसके अलावा क्षेत्रीय भामाशाह से वार्ता कर क्लीनिक पर सीबीसी मशीन लगवाने का भी आह्वान किया। करणी आवासीय कॉलोनी क्षेत्र में मीठे पेयजल की समस्या को लेकर तत्काल पीएचईडी अधिकारी को दूरभाष पर लाइन जोड़ने हेतु प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बीकानेर में अधिकाधिक कुएं शुरू करके पेयजल की ऐसी व्यवस्था की जाएगी की नहरबंदी में भी कोई कमी ना रहे।

Latest articles

Politics : BJP में भाटी का दबदबा कायम ! मुख्यमंत्री से वार्ता के बाद धरना स्थगित

आपणी हथाई न्यूज ,पूर्व सिंचाई मंत्री देवी सिंह भाटी व कोलायत विधायक अंशुमान सिंह...

Bikaner Crime : मोटरसाइकिल चोरी के दो आरोपी चढ़े हत्थे,कोटगेट पुलिस ने किया गिरफ्तार

आपणी हथाई न्यूज, शहर की कोटगेट पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में दो...

Politics : पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत से जोशी ने की मुलाकात, बिजली कर्मचारियों के स्थानांतरण को लेकर कहीं ये बात

आपणी हथाई न्यूज, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से जयपुर  निवास पर बीकानेर कांग्रेस महासचिव...

Bikaner : बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल का शपथ ग्रहण समारोह 9 को

आपणी हथाई न्यूज, बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल अध्यक्ष और नवनियुक्त कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण...

Power cut: कल बीकानेर के विभिन्न हिस्सों में बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित

आपणी हथाई न्यूज,जीएसएस/फीडर रख-रखाव,पेड़ो की छंटाई आदि के लिए गुरुवार को प्रात: 10:00 बजे...

More News Updates !

Politics : BJP में भाटी का दबदबा कायम ! मुख्यमंत्री से वार्ता के बाद धरना स्थगित

आपणी हथाई न्यूज ,पूर्व सिंचाई मंत्री देवी सिंह भाटी व कोलायत विधायक अंशुमान सिंह...

Bikaner Crime : मोटरसाइकिल चोरी के दो आरोपी चढ़े हत्थे,कोटगेट पुलिस ने किया गिरफ्तार

आपणी हथाई न्यूज, शहर की कोटगेट पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में दो...

Politics : पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत से जोशी ने की मुलाकात, बिजली कर्मचारियों के स्थानांतरण को लेकर कहीं ये बात

आपणी हथाई न्यूज, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से जयपुर  निवास पर बीकानेर कांग्रेस महासचिव...