आपणी हथाई न्यूज, राजस्थान में 13 नवंबर को सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने है। इसको लेकर सभी पार्टियों ने अपने अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतारकर प्रचार प्रसार भी शुरू कर दिया है। इस बीच राजस्थान की नागौर खींवसर सीट पर मुकाबला रोचक होने जा रहा है। इस बार आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल को प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उतारा गया है तो वही भाजपा से रेवंतराम डांगा दोबारा मैदान में है तो कांग्रेस ने भी इस बार महिला प्रत्याशी के रूप में रतन चौधरी को उतारा है। कुल मिलाकर तीन दिग्गज जाट इस बार मैदान में है।
वही लोहावट विधानसभा क्षेत्र में प्रचार करने आई कांग्रेस नेता दिव्या मदेरणा ने बेनीवाल पर बिना नाम तंज कसते हुए कहा कि मुझे हराने वालों की नागौर खींवसर में हालत टाइट है। रात को चार चार बजे लोगों के घर जाकर पांव पकड़ने पड़ रहे हैं। खींवसर के किसान पट्टी ने वोट देने से इनकार कर दिया है।सब कह रहे हैं कि हमारी बेटी को गालियां दी हैं।
बेनीवाल को सता रही चिंता !
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमों हनुमान बेनीवाल ने प्रचार के दौरान कहा कि इस बार अगर RLP खींवसर से चुनाव हार गई तो मेरा 20 साल का संघर्ष खत्म हो जाएगा। खींवसर उपचुनाव में हनुमान की पत्नी कनिका बेनीवाल मैदान में हैं।बेनीवाल ने कहा कि इस चुनाव के अंदर भारतीय जनता पार्टी को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला लेकिन राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी को फर्क पड़ेगा।
उन्होंने आगे कहा अगर RLP विधानसभा में नहीं रही, तो मेरा 20 साला का संघर्ष चला जाएगा। लोग कहेंगे कि हनुमान 20 साल लड़ा और अंत में खींवसर की सीट भी चली गई। इसलिए आप लोग यह सुनिश्चित कर लो की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की जीत हो और मैं 4 साल राजस्थान की सड़कों पर बजरी माफियाओं के खिलाफ लड़ता रहूं।