आपणी हथाई न्यूज, हाल ही में फिल्मों के सबसे बड़े अवार्ड दादा साहेब फाल्के अवार्ड से सम्मानित हुए वेटरन अभिनेता और नेता मिथुन चक्रवर्ती की पहली पत्नी हेलेना ल्यूक का कल अमेरिका में निधन हो गया। हेलेना ने फिल्मों में भी अभिनय किया था।
हेलेना ने मनमोहन देसाई की अमिताभ बच्चन अभिनीत फ़िल्म “मर्द ” में काम किया था। मिथुन और हेलेना की शादी महज चार महीनो तक ही चली, चार महीनो के बाद ही दोनों के रिश्तों में खटास आ गई और तलाक हो गया।
हेलेना ने मिथुन पर कई आरोप लगाए थे, हेलेना के अनुसार मिथुन का स्वभाव बहुत शकी था, हेलेना ने कहा कि तलाक के बाद उन्होंने मिथुन से एक नया पैसा तक नहीं लिया था।
हेलेना से मिथुन की शादी 1979 में हुई थी और उसी साल तलाक हो गया।
मिथुन ने फिर अभिनेत्री योगिता बाली से शादी की, मिथुन के कुल 5 बच्चे है जिसमें से एक लड़की गोद ली हुई है। हालांकि कहा ये भी जाता है कि मिथुन ने गुपचुप रूप से श्रीदेवी से भी एक मंदिर में विवाह किया था, लेकिन मिथुन ने कभी भी श्रीदेवी से शादी को न तो स्वीकार किया था और न नकारा था।
मनोज रतन व्यास