आपणी हथाई न्यूज, फिल्मी दुनिया में दिवाली छुट्टियों को कैश करने की परम्परा काफी लम्बे समय से चल रही है। हर बड़ा निर्माता -निर्देशक दीपावली के लॉन्ग फेस्टिवल वीकेण्ड को अपनी फ़िल्म रिलीज करने की चाहत रखता है, इसी दिवाली को रिलीज हुई सिंघम अगेन और भूल भूलैया 3 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन इंगित करता है कि फिल्मी फैन्स दिवाली की छुट्टियों में जमकर सिनेमाघरों की ऒर रुख करते है इसलिए ही सालों पहले बॉलीवुड में दिवाली डेट्स को बुक करने का चलन बढ़ गया है।
रणबीर कपूर की मेगा बजट की रामायण फिलहाल बन ही रही है लेकिन फ़िल्म के निर्माता नमित मल्होत्रा ने साल 2026 और वर्ष 2027 की दिवाली को अपनी फ़िल्म रामायण की रिलीज के लिए बुक कर लिया है। 2026 में रामायण का भाग फर्स्ट रिलीज होगा और 2027 में रामायण का भाग सेंकड रिलीज होगा। 2025 की दिवाली डेट्स को स्त्री 2 के निर्माता दिनेश विजन ने बुक कर लिया है। 2025 की दिवाली को आयुष्मान खुराना स्टारर फ़िल्म “थामा ” रिलीज होगी, पूरी संभावना है कि 2025 की दिवाली को आयुष्मान की फ़िल्म के सामने एक बड़ी फ़िल्म और रिलीज हो जाए, लेकिन 2026 -2027 में रणबीर की रामायण के सामने कोई फ़िल्म रिलीज हो इसकी सम्भावना कम ही है।
रणबीर कपूर की रामायण 835 करोड़ के बजट में बन रही है,प्रिंट -पब्लिसिटी और पोस्ट प्रोडक्शन तक फ़िल्म का बजट 1000 करोड़ तक चला जाएगा, निर्माता ने दिवाली को इसलिए ही बुक किया है ताकि अधिकतम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन हो पाए।
मनोज रतन व्यास