
आपणी हथाई न्यूज, जिले में नशा व नशाखोरों पर अंकुश के लिए लगातार बीकानेर पुलिस कार्यवाही कर रही है इसी के चलते आज शहर की बीछवाल पुलिस थाना और एसओजी की टीम ने मुखबिर की सूचना पर धरपकड़ करते हुए करीब 3 किलों अफीम की तस्करी करते के हुए 2 लोगो को गिरफ्तार किया है।जब्त की गई अफीम की कीमत बाजार मे लाखों रुपये बताई जा रही है। पुलिस की इस कार्यवाही में पकड़े गए दो आरोपी फलोदी के बताए जा रहे है। फिलहाल एसओजी और पुलिस इन आरोपियों से पूछताछ कर रही है।