आपणी हथाई न्यूज, देश में महंगाई पर काबू करना सरकारों के बूते से बाहर होता नजर आ रहा है जिसके फलस्वरूप आम आदमी के जीवन में मुश्किलें बढ़ी है। शनिवार को 14.2 किलो के घरेलू रसोई गैस सिलेंडर (Domestic Gas Cylinder) की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। 14.2 किलोग्राम घरेलू एलपीजी सिलिंडर के दाम में 50 रूपये बढ़ने के बाद सिलेंडर की नई कीमत 999.50 रूपये हो गई है। नई कीमत आज से ही लागू हो गई है।
कुछ दिन पहले ही वाणिज्यिक गैस सिलेंडर के दामों में भी भारी इजाफा हुआ था और 19 किलो का गैस सिलेंडर अब 2355 रुपये का हो गया था। वहीं पाइपलाइन वाली गैस (PNG) के दामों में भी पिछले दिनों लगातार इजाफा हुआ था। गैस के दाम बढ़ने से आम लोगों को महंगाई का बड़ा झटका लगा है।