आपणी हथाई न्यूज, अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के संरक्षक पद पर कुलदीप बिश्नोई और राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बूड़िया के बीच तकरार की स्थिति के बीच दोनों ने एक दूसरे को पदों से हटा दिया है।अब तक सामने आई जानकारी के अनुसार देवेंद्र बूड़िया ने एक लेटर जारी कर कुलदीप बिश्नोई के बेटे पर अंतरजातीय विवाह करने का आरोप लगाया है और उन्हें संरक्षक के पद से मुक्त की बात लेटर में लिखी है।
वही कुलदीप बिश्नोई ने भी सोमवार को एक लेटर जारी कर देवेंद्र बूड़िया को राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से हटाकर इस पद पर परसराम बिश्नोई को प्रधान पद पर नियुक्त कर दिया है। कुलदीप बिश्नोई ने अपने लेटर पर बूड़िया पर सोशल मीडिया पर झूठी,तथ्यहीन व समाज को बांटने की बात लिखी है।
हालांकि इस बीच बूड़िया ने कहा है कि अब इस लेटर को जारी करने का कोई मतलब नही कुलदीप बिश्नोई की पावर खत्म हो चुकी है। बाकी 13 नवंबर को मुकाम में समाज की पंचायत में तय होगा वो स्वीकार्य है।