आपणी हथाई न्यूज, नवंबर माह आधा बीत जाने के बाद भी अब भी लोगों को सर्दी का असली अहसास नहीं हो पाया है लेकिन अब मौसम विभाग के अनुसार 2 दिन के बाद राजस्थान में सर्दियों का अहसास होने लगेगा।
मौसम विभाग का कहना है कि जम्मू -कश्मीर और लद्दाख में वैस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण लगातार बर्फबारी हो रही है और इसके कारण उत्तर भारत में लगातार आने वाले दिनों में तापमान गिरता जाएगा। जयपुर मौसम विभाग का कहना है कि नवंबर के आखिरी सप्ताह तक तापमान सिंगल डिजिट (1 से 9 डिग्री ) के बीच रह सकता है।
राजस्थान के हनुमानगढ़ और शेखावटी बेल्ट में इन दिनों सुबह धुंध छाने लगी है, जल्द पूरे राजस्थान में सुबह कोहरा और ओस की बूंदे नजर आने लगेगी।
मनोज रतन व्यास