आपणी हथाई न्यूज, बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानंद व्यास ने विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास निधि से एक करोड़ 46 लाख रुपए के 12 विकास कार्यों की अभिशंसा की है।
विधायक व्यास ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय करमीसर के पास स्थित मुख्य रास्ते पर प्रवेश द्वार निर्माण के लिए 15 लाख रुपए, सियाराम जी की गुफा के पास स्थित नायक (भील) समाज के मुक्तिधाम में बरामदा और संस्कार विश्राम गृह की चौकी मय दो चौकियां, दाह संस्कार करने वाले लोहे की एंगल निर्माण कार्य के लिए 8 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं। इसी प्रकार भाटों स्थित भाट समाज के सामुदायिक भवन में दो कमरे, स्नान घर और शौचालय निर्माण के लिए 8 लाख, भाटों के बास में ओड समाज के सामुदायिक भवन में दो कमरे, स्नान घर और शौचालय निर्माण के लिए 8 लाख, ओडों के मोहल्ले वार्ड 55 में सार्वजनिक पुस्तकालय (वाचनालय) निर्माण कार्य के लिए 15 लाख, छोटा रानीसर बास स्थित व्यासों की तलाई में चारदीवारी निर्माण कार्य के लिए 15 लाख, एमएम ग्राउंड के पास नत्थूसर बास मुख्य रोड पर महात्मा ज्योतिबा फुले द्वार निर्माण के लिए 15 लाख, अंत्योदय नगर सेक्टर डी के पार्क की चारदीवारी निर्माण, फेंसिंग, और लाइट आदि कार्यों के लिए 15 लाख, एलएम स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स एवं बैडमिंटन अकादमी में 20 किलो वाट सोलर कार्य के लिए 7 लाख, केदारनाथ जी की बगीची लाल गुफा रोड स्थित विद्या नाई मसालची समसुता में स्नान घर, हॉल और बरामदा निर्माण के लिए 15 लाख, करमीसर में सांसी समाज के मुक्तिधाम की चार दीवारी निर्माण कार्य के लिए 5 लाख तथा धरणीधर में हॉल मय शौचालय, स्नानघर और टीन शेड निर्माण कार्य के लिए 20 लाख रुपए की स्वीकृति की अभिशंसा की गई है।