आपणी हथाई न्यूज,राजकीय डूंगर महाविद्यालय बीकानेर के अंग्रेजी विभाग एवं एलटाई बीकानेर चैप्टर के तत्वावधान में तीस घंटे का पंद्रह TVदिन का “बिज़नेस कम्युनिकेशन एंड सॉफ्ट स्किल्स” में सर्टिफिकेट कोर्स का शुभारंभ हुआ। कोर्स समन्वयक प्रो सोनू शिवा ने बताया कि कोर्स के अंतर्गत राजकीय डूंगर महाविद्यालय बीकानेर के छात्रों के लिए वैश्विक स्तर पर जॉब के लिए अंग्रेजी के महत्व को देखते हुए बिज़नेस कम्युनिकेशन एंड सॉफ्ट स्किल्स एवं अंग्रेजी से संबंधित विभिन्न आयामों पर तीस घंटे का कोर्स आयोजित करवाया जा रहा है।
कोर्स के पहले दिन के विशिष्ट अतिथि डॉ सुशीला ओझा रही एवं विशेषज्ञ के रूप में प्रो. अविनाश जोधा को आमंत्रित किया गया। सर्टिफिकेट कार्यक्रम की शुरुआत कोर्स की समन्वयक प्रो. सोनू शिवा ने सर्टिफिकेट कोर्स के बारे में विस्तृत जानकारी दी एवं ये भी बताया कि प्राचार्य प्रो. राजेंद्र पुरोहित की प्रेरणा से एवं प्रो. दिव्या जोशी के मार्गदर्शन में इस कोर्स को शुरू किया गया है। सरंक्षक प्रो. राजेंद्र पुरोहित ने सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं ऐसे सर्टिफिकेट कोर्स के विद्यार्थी जीवन में उपयोगिता के बारे में बताया, उन्होंने सभी विद्यार्थियों को ऐसे कोर्सेज में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। डॉ. सुशीला ओझा ने अंग्रेजी भाषा के बढ़ते महत्व के बारे में बताया।उन्होंने शब्दों के महत्व के बारे में बताया और भाषा के अभ्यास को महत्वपूर्ण बताया।
विषय विशेषज्ञ प्रो. अविनाश जोधा ने साक्षात्कार-कौशल की महत्वपूर्ण बातों पर अपना व्याख्यान दिया, प्रो. अविनाश जोधा ने साक्षात्कार एवं साक्षात्कार कैसे दिया जाता है और छात्रों को बताया कि साक्षात्कार में उपस्थित होते समय कौनसी जरूरी बातों को ध्यान में रखना चाहिए , व्याख्यान के पश्चात, छात्रों को साक्षात्कार का अभ्यास भी करवाया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सुनील दत्त व्यास ने किया।सर्टिफिकेट कोर्स के उद्घाटन में सहायक आचार्य डॉ. शशि कान्त आचार्य, सम्पत भादू एवं श्री राम नायक उपस्थित रहे।