
आपणी हथाई न्यूज, शुक्रवार सुबह से ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में इण्डिया -ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर -गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट खेला जाएगा। 5 टेस्ट सीरीज के शुरू होने से पूर्व ही ऑस्ट्रेलिया की मीडिया में BGT सीरीज की ही चर्चा है।ऑस्ट्रेलिया के अखबारों में विराट कोहली के फ्रंट पेज फोटो छप रहे है, ऑस्ट्रेलिया की मेट्रो स्टेशन कोहली के पोस्टर से भरे पड़े है।
ऑस्ट्रेलिया की मीडिया विराट कोहली पर रोजाना कवर स्टोरी छाप रही है। एक अख़बार ने तो हिंदी में ही हेडिंग डाल कर लिखा…. युगो की लड़ाई। सिडनी टाइम्स ने कोहली का फोटो छापकर लिखा है…. G… O… A… T…. मतलब ग्रेटेस्ट ऑफ़ ऑल टाइम। कोहली के लिए लिखा जा रहा है कोहली घरेलू न्यूजीलैंड सीरीज के खराब प्रदर्शन को भूलाकर ऑस्ट्रेलिया में सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ देंगे।


टेस्ट क्रिकेट में सचिन ने कंगारुओ के खिलाफ कुल 1809 रन बनाए है जबकि कोहली के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 13 टेस्ट में 1352 रन है, सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए कोहली को 5 टेस्ट में 458 रन और बनाने होंगे और अगर कोहली ऐसा कर गए तो फिर बॉर्डर -गावस्कर ट्रॉफी लगातार तीसरी बार भारत ही आएगी।
मनोज रतन व्यास