आपणी हथाई न्यूज, आज राजस्थान लोक सेवा आयोग में होने वाली एक बड़ी बैठक पर सबकी नजरें है। आज RPSC में डीपीसी के लिए महत्वपूर्ण मीटिंग होनी है जिसमें लगभग 10 हजार सेंकड ग्रेड टीचर्स का प्रमोशन का फैसला होना है, इस फैसले से राजस्थान की स्कूलों को दस हजार ने स्कूल व्याख्याता मिल जाएंगे। दस हजार पद प्रमोशन से भरने के बाद भी करीब 7550 पद रिक्त रह जाएंगे और जब स्कूल व्याख्याताओं के प्रमोशन होंगे तो फिर पद और भी खाली हो जाएंगे।
RPSC ने हाल ही में 2202 पदो पर स्कूल लेक्चरर की भर्ती निकाली है जबकि इस वक़्त पद 17550 खाली है, देखना होगा डीपीसी के बाद नई भर्ती निकलती है या मौजूदा भर्ती के पदो में ही बढ़ोतरी होती है।
मनोज रतन व्यास