आपणी हथाई न्यूज, कल सुबह 8 बजे से महाराष्ट्र और झारखण्ड विधानसभा चुनाव परिणाम के रुझान आने शुरू हो जाएंगे। रिजल्ट से पूर्व महाराष्ट्र के दोनों गठबंधन अपनी अपनी जीत के दावे कर रहे है। मुख्य मुकाबला कांग्रेस सहित गठबंधन महा विकास अघाडी और भाजपा सहित गठबंधन महायुति के बीच में है।
परिणाम से पूर्व ही महा विकास अघाडी में मुख्यमंत्री पद को लेकर खींचतान शुरू हो गई है। महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा है कि कांग्रेस 75 से ज्यादा सीट जीतने जा रही है, सबसे बड़े दल के रूप में कांग्रेस का ही मुख्यमंत्री होना चाहिए और मैं स्वयं इस रेस में हूं।
पटोले के बयान पर शिवसेना उद्धव गुट के प्रवक्ता संजय राउत ने कहा है कि पहले पटोले को कांग्रेस तो अपना सीएम फेस बनाए फिर देखा जाएगा वही एनसीपी शरद गुट के जितेंद्र अव्हाण ने कहा है कि किसी के बोलने से कुछ फर्क नहीं पड़ता है, चुनाव परिणाम के बाद महा विकास अघाडी के शीर्ष नेता मुख्यमंत्री के नाम का फैसला करेंगे।
मनोज रतन व्यास