आपणी हथाई न्यूज,भारत में क्रिकेट प्रेमियों के लिए क्रिकेट का त्यौहार माने जाने वाले सबसे बड़े क्रिकेट इवेंट इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का दो दिवसीय ऑक्शन प्रक्रिया सऊदी अरब के जेद्दा में चल रही है। इस ऑक्शन प्रक्रियामें 577 खिलाड़ियों पर बोली लगाई जा रही है,जिसमें से अधिकतम 204 खिलाड़ी ही बिकेंगे। आज आयोजित हुई ऑक्शन प्रक्रिया मे भारतीय खिलाड़ी ऋषभ पंत ने इतिहास रच दिया पंत को 27 करोड़ में
लखनऊ सुपर जायंट्स ने खरीदा इसके साथ ही ऋषभ पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं.
ऋषभ पंत ने श्रेयस अय्यर का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्हें इसी ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा था।इस ऑक्शन प्रक्रिया में भारतीय प्लेयर्स के साथ-साथ विदेशी खिलाड़ियों पर भी पैसों की खूब बरसात हुई। श्रेयस अय्यर की तरह ही वेंकटेश अय्यर 23.75 करोड़ में कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा है। आपको बता दे नीलामी में सात भारतीय खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजी ने 126 करोड़ खर्च किए हैं।