आपणी हथाई न्यूज, भारत में चुनाव आयोग पर बारम्बार सवालिया निशान देश के अनेक राजनीतिक दल लगाते रहे है, लेकिन विदेश में भारत की चुनाव प्रकिया की अनेक बार तारीफ हो चुकी है।
इस बार भारत की चुनाव प्रकिया की तारीफ दुनिया के सबसे अमीर शख्स इलॉन मस्क ने की है। टेस्ला, स्पेसएक्स और एक्स ( ट्विटर ) जैसी बड़ी कम्पनियों के मालिक ने कहा है भारत में एक दिन में 64 करोड़ वोट गिन लिए गए और अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव खत्म होने के 18 दिन बाद भी अब तक वोटो की पूरी गिनती नहीं हो पाई है।
डोनाल्ड ट्रम्प के राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद भी अमेरिका के कैलिफोर्निया में अब तक मतो की गिनती नहीं हो पाई है, मतगणना अभी भी जारी है क्योंकि सारे मत बैलेट पेपर के है।
यूं मस्क स्वयं EVM से ज्यादा बैलेट पेपर से मतदान के पक्षधर रहे है। मस्क ने 64 करोड़ मत गिनती की बात भारत में इस साल हुए लोकसभा चुनाव के संदर्भ में कही है।
मनोज रतन व्यास