आपणी हथाई न्यूज,राज्यपाल बागड़े मंगलवार सायं 4:30 बजे नाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे तथा 4:35 बजे रवींद्र रंगमंच के लिए रवाना होंगे। राज्यपाल सायं 4:55 बजे रवींद्र रंगमंच पहुंचेंगे तथा यहां राष्ट्रीय महिला आयोग द्वारा आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। राज्यपाल यहां से सायं 6:20 बजे नाल एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। जहां से सायं 6:45 बजे हवाई मार्ग से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।राज्यपाल के दौरे के मद्देनजर जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि एवं पुलिस अधीक्षक श्री कावेंद्र सागर ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली।
उन्होंने कहा कि राज्यपाल के बीकानेर प्रवास के दौरान सभी जिला स्तरीय अधिकारी आपस में समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करें। उन्होंने राज्यपाल प्रवास के मद्देनजर अधिकारियों को विभिन्न दायित्व सौंपते हुए निर्देशित किया कि इनमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाए। बैठक में नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष, नगर विकास न्यास सचिव अपर्णा गुप्ता, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहनलाल, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) डॉ. दुलीचंद मीणा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) रमेश देव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौरभ तिवारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
संभावित रूट मार्ग का किया निरीक्षण
राज्यपाल दौरे के मद्देनजर संबंधित अधिकारियों के साथ जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि एवं पुलिस अधीक्षक श्री कावेंद्र सागर ने संभावित रूट मार्ग तथा रवींद्र रंगमंच में कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। उन्होंने प्रतिभागियों के प्रवेश, निकास, बैठक, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, डायस प्लान, प्रस्तावित मिनट टू मिनट कार्यक्रम आदि की तैयारियों के बारे में जाना।
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती विजया रहाटकर, आयोग सदस्य श्रीमती ममता कुमारी, डॉ. अर्चना मजूमदार तथा सदस्य सचिव श्रीमती मीनाक्षी नेगी मंगलवार को बीकानेर में रहेंगी।राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती विजया रहाटकर सहित सदस्य मंगलवार को 75वें संविधान दिवस के अवसर पर रवींद्र रंगमंच पर राष्ट्रीय महिला आयोग और नगर निगम द्वारा सांय 5 बजे आयोजित ‘हम भारत की महिलाएं’ विषयक कार्यक्रम में मौजूद रहेंगी।अध्यक्ष श्रीमती रहाटकर दोपहर 12 बजे सर्किट हाउस में ‘राष्ट्रीय महिला आयोग- आपके द्वार’ के तहत जनसुनवाई करेंगी। इससे जुड़ी तैयारियों को सोमवार को अंतिम रूप दिया गया।
राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्ष श्रीमती रहाटकर प्रातः 7:20 बजे रेल मार्ग से बीकानेर पहुंचेंगी। श्रीमती रहाटकर बुधवार प्रातः 5 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगी। वहीं श्रीमती ममता कुमारी मंगलवार प्रातः 7.20 बजे रेल मार्ग से बीकानेर आएंगी तथा विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद बुधवार प्रातः 9:30 बजे रेल मार्ग से दिल्ली जाएगी। डॉ. मजूमदार मंगलवार सायं 4:30 बजे वायु मार्ग से बीकानेर पहुंचेंगी और बुधवार सायं 4:45 बजे हवाई मार्ग से दिल्ली जाएंगे। सदस्य सचिव श्रीमती नेगी मंगलवार रात रेलमार्ग से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगी।