आपणी हथाई न्यूज,सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देशों के अनुसार ई कमेटी की ओर से राजस्थान स्टेट ज्यूडिषियल अकेडमी जोधपुर में अधिवक्ताओं की ई-कोर्ट ट्रेनिंग हुई।
ई-कोर्ट कमेटी के सिस्टम ऑफिसर कमलेश प्रजापत एवं राजस्थान उच्च न्यायालय के अधिवक्ता अंशुमान शर्मा ने ई-कोर्ट ट्रेनिंग का संचालन किया।
इसमें प्रदेश के सभी जिलों से अधिवक्ताओं ने भाग लिया जिसमें बार एसोसिएशन बीकानेर के अध्यक्ष एवं जिला न्यायाधीश बीकानेर ने दो अधिवक्ताओं का नाम सुप्रीम कोर्ट की ई-कमेटी को भेजा था। जिसमें अधिवक्ता नितिन चुरा एवं अधिवक्ता दुष्यन्त आचार्य ने ट्रेनिंग मेेंभाग लिया। अधिवक्ता नितिन चुरा द्वारा बताया गया कि ई-कोर्ट ट्रेनिंग का उद्देश्य पेपरलेस कोर्ट बनाना है जिसके अन्तर्गत केस को ऑनलाईन फाईल करना, कोर्ट फीस जमा करना और ऑडियों-विडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोर्ट के समक्ष उपस्थिति जैसे विषयों की जानकारी दी गई।