आपणी हथाई न्यूज,सेवा परमो धर्म परमार्थ टीम के द्वारा बेज़ुबान पक्षियों के लिये चुग्गा पात्र मे बाजरी ज्वार भरकर आज 25 स्थानो पर पहुच कर पेड़ो पर चुग्गा पात्र स्थापित किये जहाँ इस भौतिक वादी युग मे युवा का ध्यान भोग विलासता की तरफ है मगर छोटी काशी की सेवा परमो धर्म परमार्थ टीम के युवाओ द्वारा यह कार्य किया जा रहा है जो इस शहर की वर्षो पुरानी परम्परा बनाये रख रहे है टीम के राजेंद्र विश्नोई व रवि कुकरा ने बताया की यह चुग्गा सेवाकार्य कई वर्षों से समाजसेवी महानुभाओं के सहयोग से निरंतर किया जा रहा है।
धरणीधर महादेव काली माता मंदिर सुजानदेशर पॉलिटेक्निक कॉलेज बीएसएफ पुलिस लाईन भ्रमणपथ व्यास कलोनी गंगाशहर के पार्को व सार्वजनिक स्थल के आस पास पक्षियों के लिये बाजरी ज्वार चुग्गा भरकर चुग्गापात्र को पेडो पर स्थापित किये गये है इसी क्रम मे आज व्यास पार्क जसोलाई,पोस्ट ऑफिस पार्क जसूसर गेट,सेटलाइट हॉस्पिटल,पारिक चौक मे समाजसेवी जुगल राठी ने सेवा परमो धर्म टीम द्वारा पक्षियों के लिये व्यर्थ से अर्थ निकाल कर पक्षियों के भोजन व रहने घौसलो के निर्माण व स्थापित करने व पक्षियो के लिये निरंतर जो सेवा परमो धर्म टीम परमार्थ के द्वारा किये जा रहे उन कार्यो सरहाना की।
राजेन्द्र विश्नोई रवि कुकरा अशोक डांवर बाबूलाल सोनी ललित तोषावड दिलीप मौसूण अशोक मांडण राजेश बुटण ओमप्रकाश मौसुण माणकलाल सुथार प्यारेलाल सोनी ताराचन्द सोनी धनराज गुजराती ने आज के इस कार्य मे सहयोग कर इन चुग्गा पात्रों के खाली होने पर निरंतर दाना भरने का संक्लप दोहराया।