आपणी हथाई न्यूज, बार एसोसिएशन, बीकानेर के अधिवक्ता सदस्य अधिवक्ता भगवान सिंह मेड़तिया द्वारा लोकतांत्रिक तरीके से एवं काननू सम्मत् अपनी बात रखी गई थी, जिसमें पुलिस थाना बीछवाल द्वारा अधिवक्ता के साथ अभद्र व्यवहार कर द्वेषतापूर्ण कार्यवाही अधिवक्ता भगवान सिंह मेड़तिया के विरूद्ध पुलिस थाना बीछवाल द्वारा की जा रही है तथा इसके अतिरिक्त वर्तमान में पुलिस प्रशासन द्वारा भी पुलिस थानों में ही अधिवक्ताओं के साथ अभद्र व्यवहार की घटनाओं ने भी तूल पकड़ा हुआ है।
पुलिस कर्मियों द्वारा वकील समुदाय के खिलाफ लगातार अभद्रतापूर्वक व्यवहार किया जा रहा है। इसको लेकर गुरुवार को बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रघुवीर सिंह भाटी के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर घटनाक्रम में जानकारी दी है। जिस तरह की घटना के एक महिने के बाद मामला दर्ज किया है। जिससे तमाम वकील समुदाय में रोष व्याप्त है। अधिवक्ता भगवान सिंह मेड़तिया द्वारा अपनी बात लोकतांत्रिक तरीके एवं कानून सम्मत रखी गई थी। जिसके पश्चात् भी उनके विरूद्ध कार्यवाही पुलिस प्रशासन द्वारा की जा रही है।
यह कि उक्त घटना एवं इससे पूर्व घटित घटनाओं की बार एसोसिएशन, बीकानेर कड़े शब्दों में भर्तस्ना कर घोर निन्दा करती है एवं वकील समुदाय में भी भारी रोष व्याप्त है। अभी यह भी ज्ञात हुआ है कि अधिवक्ताओं के खिलाफ नाजायज तौर पर कार्यवाहिया की जाती है तथा झूठे प्रकरणों में नामजद किया जाता है, अधिवक्ता भगवान सिंह मेड़तिया के विरूद्ध की जा रही द्वेषतापूर्ण कार्यवाही को निरस्त (ड्रोप) फरमाया जावे तथा भविष्य में किसी अधिवक्ता सदस्य के विरूद्ध ऐसी द्वेषतापूर्ण कार्यवाही नहीं की जाए तथा थानाधिकारी पुलिस थाना बीछवाल के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लाई जावे।