आपणी हथाई न्यूज, टीम इण्डिया के रेगुलर कप्तान ऑस्ट्रेलिया पर्थ टेस्ट के बीच ही पहुंच गए थे, कल ऑस्ट्रेलिया में हुए अभ्यास मैच में रोहित शर्मा बल्लेबाजी करने उतरे लेकिन सिर्फ 3 रन बनाकर ही आउट हो गए। रोहित शर्मा 6 दिसम्बर से शुरू हो रहे दूसरे बॉर्डर – गावस्कर टेस्ट में खेलेंगे, जो एडिलेड में डे नाईट पिंक बॉल टेस्ट होगा।
रोहित शर्मा ने पहला टेस्ट दूसरी बार पिता बनने के कारण मिस किया था। रोहित पिछले हफ्ते बेटी समायरा के बाद बेटे के पिता बने है। रोहित की पत्नी रितिका ने कल अपने बेटे का नाम भी सार्वजनिक कर दिया है। रोहित -रितिका ने बेटे का नाम “आहान ” रखा है। नाम संस्कृत भाषा से लिया है जिसका अर्थ होता है सूर्योदय या भोर।
मनोज रतन व्यास