आपणी हथाई न्यूज, कल फिर प्रतियोगी परीक्षा के लिए पंजीकृत युवाओं में से बड़ी मात्रा में विधार्थी अनुपस्थित रहे। लाखों में युवाओं के अनुपस्थित रहने पर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने अपनी नाराजगी व्यक्त की है। आलोक राज ने कहा कि पशु परिचर परीक्षा 01 दिसंबर- पहली पारी में 64.9% और दूसरी पारी में 64.5% उपस्थिति रही।
आज लगभग दो लाख कैंडिडेट्स अनुपस्थित रहे जो एक बहुत बड़ी संख्या है। यदि जो अनुपस्थित रहे उन्होंने फॉर्म नहीं भरा होता तो हम बजाए 942 के 600 एग्जाम सेंटर्स से ही काम चलाकर संसाधनों को बचा सकते थे।
मनोज रतन व्यास