आपणी हथाई न्यूज, जिलें में लगातार बढ़ रही चोरियों के खिलाफ बीकानेर की जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना पुलिस ने एक कार्रवाई में 2 युवकों को गिरफ्तार किया है। मामला 30 नवम्बर का है जब प्रार्थिया ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था कि वो एक सामाजिक कार्यकर्ता है और अज्ञात चोरों ने उसके घर में 29 नवम्बर की रात को सेंधमारी करते हुए घरेलू सामान के साथ जेवरात भी चोरी कर लिए।
पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों को देखा और संदिग्धों को चिन्हित किया। पुलिस ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया और जानकारी जुटाई। जिसके बाद पुलिस ने मात्र 12 घंटे में ही कार्रवाई करते हुए हरिकिशन उर्फ किशन (23) पुत्र मोहनलाल जाति भाट निवासी उदासर,रवि नायक (21) पुत्र गिरधारी लाल जाति नायक निवासी पेमासर रोड़, उदासर को गिरफ्तार किया है। जिनसे फिलहाल पूछताछ जारी है।