आपणी हथाई न्यूज,भाजपा नेता डॉ सुरेंद्र सिंह ने राज्य के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को पत्र लिखकर राज्य की एकमात्र आवासीय खेल विद्यालय की व्यवस्था सुधारने की मांग की है। शेखावत ने सादूल स्पोर्ट्स स्कूल की व्यवस्था सुधार की मांग को लेकर धरने पर बैठे क्रीड़ा भारती से जुड़े खिलाडियों की मांगे मानने का आग्रह किया है।
विद्यालय में अपेक्षित अर्हता वाले खेल प्रशिक्षक की नियुक्ति, मैस भत्ता बढ़ाने, हास्टल की व्यवस्था दुरस्त करने, खिलाडियों को खेल सामग्री उपलब्ध कराने तथा खेल मैदान की दशा सुधारने की मांग पत्र के माध्यम से की है। आपकों बता दे कि स्पोर्ट्स स्कूल में पिछले 15 दिनों से पूर्व खिलाड़ी धरने पर बैठे है और खेल भत्ता बढाने की मांग कर रहे है।