आपणी हथाई न्यूज, राजस्थान में बीते कुछ दिनों से सुबह-शाम मौसम में ठंडक बनी हुई है जबकि दिन में मौसम सामान्य रहता है। प्रदेश के माउंट आबू को छोड़कर सभी शहरों में दिन का अधिकतम तापमान लगभग 25 डिग्री सेल्सियस या उससे ऊपर जा रहा है। वहीं न्यूनतम तापमान लगभग 14 डिग्री सेल्सियस या उससे नीचे जा रहा है। 3-4 दिसंबर से राजस्थान मौसम में कुछ बदलाव आएगा और पारा 2 से 3 डिग्री नीचे जा सकता है।
जयपुर मौसम केन्द्र ने राजस्थान में अगले 4-5 दिन मौसम शुष्क रहने की संभावना है। इस दौरान दिन-रात के तापमान में मामूली उतार-चढ़ाव रह सकता है। आने वाले दिनों में पारा नीचे गिरने से सुबह-शाम की सर्दी और बढ़ सकती है।