आपणी हथाई न्यूज, बीकानेर अब बैंकॉक बन रहा है सुनने में एकबारगी भले ही अच्छा लगे लेकिन सच ये है कि बीकानेर जैसे शहर में सिंगापुर और बैंकॉक की तर्ज पर खुले मसाज पार्लरों में जिस्मफरोशी धड़ल्ले से होने लगी है। बीकानेर में इन दिनों एक दर्जन मसाज पार्लर है जिसमें अनैतिक गतिविधियों की शिकायत आती रहती है। बीकानेर पुलिस ने इक्का दुक्का कार्यवाही भी की है,लेकिन मसाज पार्लर के नाम पर चल रही वेश्यावृत्ति कइयों के सरंक्षण में काफी फल फूल रही हैं।
ताजा मामला गुरुवार की रात सदर थाना क्षेत्र के मॉर्डन मार्केट एरिया का है जहां पुलिस को जिस्मफरोशी की सूचना के बाद रेड मारी गई और मौके से पुलिस ने पांच युवतियों समेत दो युवकों को गिरफ्त में लिया। दरअसल, पुलिस को मुखबिर सूचना मिली थी मॉर्डन मार्केट के मसाज पॉर्लर में पिछले लंबे समय से अनैतिक धंधा चल रहा है। सूचना का सत्यापन करने के बाद गुरूवार की शाम को पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई की है। इस कार्यवाही के बाद भी एक सवाल अब भी खड़ा है कि क्या ये शहर अब धीरे धीरे बैंकॉक बन रहा है..?
गिरीश कुमार श्रीमाली