
आपणी हथाई न्यूज, दक्षिण रेलवे द्वारा मदुरै मण्डल पर तिरूच्चिराप्पल्लि-दिडुंक्कल रेलखण्ड के मध्य तकनीकी कार्य हेतु ब्लॉक लिया जा रहा है। इस कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित गाडी संख्या 22631, मदुरै-बीकानेर एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 09.01.25 को मदुरै से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग वाया मदुरै-मानामदुरै-कारैक्कुडि-पुदुकोटटै-पेद्दपल्ली- तिरूच्चिराप्पल्लि होकर संचालित होगी। मार्ग परिवर्तन के कारण यह रेलसेवा कोडैक्कानल व दिडुंक्कल स्टेशन होकर नहीं जायेगी।

