आपणी हथाई न्यूज, दिल्ली विधानसभा चुनाव की अभी अधिसूचना जारी नहीं हुई है लेकिन दिल्ली में सत्ता पर काबिज आप ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। दूसरी लिस्ट में 20 उम्मीदवार के नाम जारी किए गए है,20 नामों में से 17 टिकट नए उम्मीदवारो को दिए गए है। आप ने अपने मौजूदा 17 विधायकों के टिकट काट दिए है।
इस लिस्ट में UPSC कोचिंग गुरु अवध ओझा का भी नाम शामिल है। ओझा को आप की मजबूत सीट पटपड़गंज दी है जहां से अब तक आप के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया लड़ते आए है। मनीष को नई जंगपुरा सीट दी गई है। जिस हिसाब से अवध ओझा को आप की मजबूत सीट दी गई है उससे साफ लगता है कि आप ने अवध ओझा के लिए निकट भविष्य में बड़ी प्लानिंग कर रखी है। आप अब तक दो किश्तो में दिल्ली विधानसभा की 70 सीट में से 31 पर उम्मीदवारो के नाम घोषित कर चुकी है।
मनोज रतन व्यास