आपणी हथाई न्यूज, दुनिया के दो सबसे बड़े यूट्यूब चैनल के मालिकों के बीच मुंबई में भेंट हुई है। दुनिया का सबसे बड़ा यूट्यूब चैनल मिस्टर बीट्स है और दूसरे नंबर पर है भारत का म्यूजिक लेबल टी सीरीज। मिस्टर बीट्स और टी सीरीज के बीच राइवलरी सब्सक्राइब संख्या को लेकर आए दिन चलती रहती है। मिस्टर बीट्स के क्रिएटर जिम्मी डोनाल्डसन ने मुंबई में टी सीरीज के ऑफिस में जाकर टी सीरीज के CEO भूषण कुमार से मुलाक़ात की है। मुलाक़ात का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है जिसमें मिस्टर बीट्स यह कहते दिख रहे है कि मैं अमेरिका से भारत टी सीरीज के CEO से मिलने आया हूं। हम दोनों एक दूसरे को अब फेवर करेंगे। वीडियो में मिस्टर बीट्स और भूषण दोनों एक दूसरे के युटुयूब चैनल को सब्सक्राइब करते दिख रहे है। मिस्टर बीट्स ने वीडियो में कहा है कि अब दोनों ने एक दूसरे को सब्सक्राइब कर लिया है, इसलिए अब हमारे बीच की लड़ाई खत्म हो गई है।
ध्यान रहे मिस्टर बीट्स के यूट्यूब पर 334 मिलियन सब्सक्राइबर्स है और टी सीरीज के यूट्यूब पर 278 मिलियन सब्सक्राइबर्स है। दोनों की भेंट से किसी बड़े साझा जॉइंट वेंचर होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
मनोज रतन व्यास