आपणी हथाई न्यूज, बीकानेर पुलिस लगातार हार्डकोर अपराधियों पर कार्रवाई कर शिकंजा कस रही है। बीकानेर पुलिस द्वारा एटीएस और एसओजी से अनुमोदित हार्डकोर अपराधी सलमान भुट्टो को राज पासा एक्ट में निरुद्ध किया गया है।सदर थाने के हिस्ट्रीशीट सलमान भुट्टो पर गंभीर प्रवृति के लगभग 30 प्रकरण दर्ज है।
हार्डकोर अपराधियों के खिलाफ बीकानेर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इस साल 2 सक्रिय बदमाशों दानाराम, कमल डेलू को भी बीकानेर पुलिस राज पासा अधिनियम के तहत निरुद्ध कर चुकी है।