आपणी हथाई न्यूज, राजस्थान लोक सेवा आयोग ने चिकित्सा के क्षेत्र में 329 पदों की एक भर्ती निकाली है। हालांकि आयोग की ओर से परीक्षा स्थान और परीक्षा तिथी के बारे में अभी तक कोई जानकारी नही दी गई है।
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने सहायक आचार्य के विभिन्न विशिष्टताओं (असिस्टेंट प्रोफेसर) के कुल 329 पदों के लिए एक विज्ञप्ति जारी की है। जिसके लिए 31 दिसम्बर से 29 जनवरी 2025 तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
अभी निकली 329 पदों पर भर्ती में ब्रांड स्पेशलिस्ट और सुपर स्पेशलिटी के 33 विषयों के लिए यह भर्ती निकाली गई है। जिनमें मनोरोग के 3, शिशु औषध के 27, रेस्पिरेटरी मेडिसिन/टीवी एंड चेस्ट के 1,जिरियाट्रिक्स मेडिसिन के 2,जनरल मेडिसिन के 45 ,जनरल सर्जरी के 36,अस्थि रोग के18,फिजिकल मेडिसिन एवं रिहैबिलिटेशन के 6, नेत्र/ऑप्थलमा लॉजी के 6, स्त्री एवं प्रसूति रोग के 15, ऑटो राइनो लाइरिंगोलोजी सिर एवं गर्दन ,ईएनटी के 5, रेडिएशन एन्ड ऑन्कोलॉजी/ रेडियोथेरेपी के 6, रेडियो डायग्नोसिस के 34,निश्चेतन के 27, ड्रमोटोलॉजी,वेनरोलॉजी और लेप्रोसी/स्किन एन्ड वीडी के 4 और ट्रोमेटोटोलॉजी एन्ड सर्जरी का 1 पद है।