आपणी हथाई न्यूज, शुक्रवार की रात स्थानीय धरणीधर मैदान में पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास ने सर्दी के धूणी का विधिवत आगाज किया। इस दौरान विधायक के साथ कांग्रेस महासचिव आनंद कुमार जोशी , भाजपा के वरिष्ठ नेता किशोर आचार्य ने भी धरणीधर धूणी का आगाज किया। कांग्रेस महासचिव बोले कि धूणी हमारी परंपरा का हिस्सा है साधु संतों की त्याग तपस्या और साधना का प्रतीक भी है ।
टीम धरणीधर बीते 15 वर्षो से धूणी का आयोजन कर रही है। इस दौरान धूणी पर निराश्रित पशुओं और बेजुबान जानवरो के लिए रोटियां बनाई जाती है। धूणी के इस आयोजन में कर्मचारी नेता भंवर पुरोहित , धरणीधर ट्रस्ट के सचिव दुर्गाशंकर आचार्य उर्फ टन्नु ,जगमोहन आचार्य, शेखर आचार्य, मालचंद सुथार ,कैलाश भार्गव, पत्रकार आनंद जोशी आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे