आपणी हथाई न्यूज, पांच मैचों की सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय टीम ने गेंदबाजी को चुना। हालांकि भारतीय टीम पहले दिन सिर्फ 80 गेंदे ही डाल सकी और मैच में बारिश ने बाधा उत्पन्न कर दी।
दूसरे दिन का खेल शुरू होते ही थोड़े ही अंतराल में ख्वाजा का विकेट झटके दिया, वही ऑस्ट्रेलिया टीम संभल पाती उससे पहले मैक्सविनी के रूप में ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका भी लग गया। 75 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को लाबुशेन के रूप में तीसरा झटका लगा। अब तक हुई गेंदबाजी में दो विकेट जसप्रीत बुमराह और एक विकेट नीतीश रेड्डी के खाते में आया है।
वही दूसरी ओर एक बार फिर ट्रेविस ने अपना शतक मारकर भारत की मुश्किलें बढ़ा दी है। क्रीज पर उनका साथ दे रहे स्टीव स्मिथ भी अपना अर्धशतक पूरा कर चुके है। खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 234 रन है।
भारत को इस मैच में वापसी करनी है तो ऑस्ट्रेलिया को 350 तक रोकना होगा जो कि अभी मुश्किल लग रहा है।