आपणी हथाई न्यूज, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन के खेल शुरूआत भारत के लिए अच्छी साबित नही हुई है। 445 रन पर सिमटी ऑस्ट्रेलिया टीम ने गेंदबाजी करते हुए भारतीय टीम को 3 विकेट झटक दिए है।
ब्रिसबेन के गाबा स्टेडियम में सोमवार को के.एल राहुल और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी भारतीय पारी का आगाज करने उतरी थी। लेकिन स्टार्क के ओवर की दूसरी गेंद पर ही पगबाधा हो गए। वही शुभमन गिल को स्टार्क ने मिचेल मार्श के हाथों कैच आउट करवा दिया। वही विराट कोहली भी मिचेल स्टार्क की एक गेंद पर आउट होकर पैवेलियन लौट गए है। फिलहाल भारतीय टीम का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर मात्र 27 रन है। ऋषभ पंत और लोकेश राहुल क्रीज पर है। बारिश के चलते मैच रुक गया है। भारत अब भी ऑस्ट्रेलिया से 418 रन पीछे है।
खबर लिखे जाने तक मैच सुबह 9.15 पर फिर से शुरू होने की संभावना जताई जा रही थी। फिलहाल बारिश एकबारगी थम गई है। भारतीय टीम एक बार फिर बल्लेबाजी करने मैदान पर उतर गई है।