आपणी हथाई न्यूज,1971 के युद्ध में भारतीय सेनाओं के पराक्रम की बदौलत हासिल हुई जीत व शहीदों को श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से जैसलमेर से लोंगेवाला तक होने वाली दौड़ दी बॉर्डर मैराथन दौड़ मैं बीकानेर मूल की ममता हर्ष ने निर्धारित 8 घंटे में पूरी करने वाली मैराथन को 6:30 घंटे में पूरी करके फिनिशर का मेडल जीता। ममता हर्ष की इस उपलब्धि पर मेडल प्राप्त करने के बाद बीकानेर पहुंचने पर विभिन्न खेल संगठनों व सामाजिक संस्थाओं द्वारा स्वागत किया गया।
ममता ने इससे पहले भी राष्ट्रीय स्तर की मैराथन दौड़ में मेडल जीते हैं उन्होंने बताया कि वे पिछले 10 वर्षों से लगातार देश के कई राज्य में होने वाली इन मैराथन प्रतियोगिताओं में भाग लेकर बीकानेर के लिए मेडल जीत चुकी है ।
रविवार को बीकानेर आने पर जिला एथलेटिक संघ शतरंज संघ भारत भारोत्तोलन संघ स्केटिंग एसोसिएशन, योग एवं प्राणायाम संस्थान, एकलव्य एकेडमी, शिवरंजनी कला संस्थान विश्वास सामाजिक सरोकार संस्थान नारी शक्ति एंपावर सहित विभिन्न संगठनों द्वारा अभिनंदन किया गया इस अवसर पर चंद्रेश हर्ष ,रजनी हर्ष, एस के आचार्य ,बसंत आचार्य सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित थे।
रजनी हर्ष ने बताया कि ममता द्वारा इन मैराथन के लिए विशेष अभ्यास किया जाता है उसी की बदौलत इन बड़ी प्रतियोगिताओं में वह हमेशा मेडल जीतती रही है वे कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ भी मैराथन में भाग ले चुकी है।जैसलमेर इंदिरा इंडोर स्टेडियम में दोपहर 12 बजे एसपी सुधीर चौधरी ने मैराथन को झंडी दिखाकर रवाना किया।
28 घंटे की मैराथन भारत-पाकिस्तान बॉर्डर स्थित लोंगेवाला में रविवार शाम चार बजे संपन्न होगी। मैराथन में देश भर के विभिन्न राज्यों से करीब 900 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। तीन चरणों में 50 किमी, 100 किमी व सबसे ज्यादा 160 किमी तक प्रतिभागी दौड़ लगा रहे हैं।
2018 में ‘दी बॉर्डर’ मैराथन की शुरुआत की गई थी। पिछले 6 साल से इस मैराथन का लगातार आयोजन किया जा रहा है। इस साल 7वीं अल्ट्रा मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। 20 लोगों के साथ शुरू हुई यह मैराथन बड़ा रूप ले चुकी है। 1971 के युद्ध में पाकिस्तानी रेंजरों के सामने लड़ाई लड़ने वाले 120 योद्धाओं की वीरता को नमन व शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाती है। जैसलमेर से शुरू हुई मैराथन कुछड़ी गांव से होते हुए सियाम्बर गांव, भारतमाला सड़क से आसुतार गांव, गमनेवाला से होते हुए लोंगेवाला पहुंचेगी। प्रतिभागी शहीदों के लिए दिल में देशभक्ति का जज्बा लेकर दौड़ लगा रहे हैं।
शहीदों के लिए की जाने वाली सबसे लंबी दौड़
इस दौड़ के जनसंपर्क अधिकारी पुष्कर ने बताया कि इस दौड़ की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह देश के शहीदों के लिए की जाने वाली सबसे लंबी दौड़ है। इसके साथ ही इस मैराथन में हर 10 किमी में प्रतिभागी को सपोर्ट दिया जाता है। इसके अलावा कोई प्रतिभागी सपोर्ट लेता है तो वह इस प्रतियोगिता से बाहर हो जाता है। इस रेस के लिए तीन चरण निर्धारित किए गए हैं। 50 किलोमीटर के लिए प्रतिभागी को 8 घंटे, 100 किलोमीटर के लिए 16 घंटे तथा 160 किलोमीटर के लिए 28 घंटे का समय दिया जाता है। इस समयावधि के बाद पहुंचने वाले प्रतिभागी भी दौड़ से बाहर हो जाते हैं।
लोंगेवाला में अल्ट्रा मैराथन का समापन होगा
हर साल 14 दिसंबर से शुरु होने वाली इस दौड़ का समापन जैसलमेर से 160 किमी दूर लोंगेवाला में होता है। लोंगेवाला ही वह पोस्ट थी, जहां 1971 में देश के 120 जांबाजों ने 5 हजार से ज्यादा पाक रेंजरों का डटकर सामना किया। इसके बाद सुबह की पहली किरण के साथ ही वायुसेना के हंटर विमानों ने लोंगेवाला को पाकिस्तानी रेंजरों की कब्रगाह बना दिया था। वहीं विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा।