आपणी हथाई न्यूज, तेज गेंदबाज आकाशदीप के एक चौके के बाद टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर, कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली का रिएक्शन देखने वाला था, तीनों दिग्गज आकाशदीप के चौके को यूं सेलिब्रेट कर रहे थे जैसे भारत ने गाबा टेस्ट जीत लिया हो।
भारत ने उस चौके से असल में फॉलो ऑन टाल दिया था, आज ब्रिस्बेन टेस्ट के चौथे दिन के आखिरी एक घंटे में जसप्रीत बुमराह -आकाशदीप ने दसवे विकेट के लिए 40 रनों की साझेदारी कर फ़ॉलो ऑन को टाल दिया। मैच खराब रोशनी के कारण रोक दिया गया है, आज अब शायद ही खेल हो, कल टेस्ट का पांचवा और आखिरी दिन है और ऑस्ट्रेलिया को पहले बैटिंग करनी होगी, इसलिए भारत ने गाबा टेस्ट को काफ़ी हद तक ड्रा करवाने में सफलता हासिल कर ली है।
कल के 51 पर 4 आउट के बाद आज के एल राहुल और जड़ेजा ने गजब का खेल दिखाया। राहुल ने 84 और जड़ेजा ने 77 रन बनाए। नीतीश रेड्डी ने भी संघर्ष कर 61 गेंदों पर 16 रन बनाए। कप्तान रोहित शर्मा फिर फ्लॉप रहे और महज 10 रन बना पाए। भारत को ऑस्ट्रेलिया के 445 रन के जवाब में फॉलो ऑन टालने के लिए 246 रन बनाने थे और अब भारत के 9 विकेट खोकर 252 रन हो गए है।
मनोज रतन व्यास