आपणी हथाई न्यूज, बीकानेर में फील्ड फायरिंग रेंज में युद्धाभ्यास के दौरान घायल हुए सैनिक की मौत का मामला सामने आया है। अब तक सामने आई जानकारी के अनुसार महाजन फील्ड फायरिंग रेंज के नार्थ कैम्प में युद्धाभ्यास के दौरान ट्रक व तोप के बीच में आ जाने स्व चंद्रप्रकाश पटेल घायल हो गया था।
हादसें के बाद सैन्य अधिकारी घायल सैनिक को लेकर सूरतगढ़ मिल्ट्री अस्पताल पहुँचे थे। इलाज के दौरान सैनिक की मौत हो गई। फिलहाल महाजन पुलिस ने मिल्ट्री अस्पताल में सैनिक के शव का पोस्टमार्टम करवाया है।