आपणी हथाई न्यूज,आज राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में 24 छात्राओं को स्कूटी वितरण किया गया। इससे पहले 12 दिसंबर 2024 को जिला स्तरीय 10 स्कूटी का वितरण रविंद्र रंगमंच से किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ अभिलाषा आल्हा ने सभी मेधावी छात्राओं को बधाई और शुभकामनाएं दी।
इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में छात्राओं को टीवीएस स्कूटी की चाबियां भेट की। कार्यक्रम में छात्रवृति प्रभारी डॉ रेनू बंसल,डॉ नीरू गुप्ता, डॉ राजपाल, डॉ रवि शंकर व्यास, डॉ श्रीकांत व्यास वं डॉ ऋचा मेहता उपस्थित रहे।