आपणी हथाई न्यूज, लीक से हटकर फ़िल्में बनने वाले फ़िल्मकार विशाल भारद्वाज तीसरी बार अभिनेता शाहिद कपूर के साथ एक प्रोजेक्ट अगले साल 6 जनवरी से शुरू करने वाले है, शाहिद के साथ अभिनेत्री तृप्ति दामरी भी इस फ़िल्म में नजर आएगी। विशाल भारद्वाज और शाहिद इस फ़िल्म से पूर्व हैदर और कमीने जैसी फ़िल्में साथ में कर चुके है। फ़िल्म अगले साल 5 दिसम्बर 2025 को रिलीज होगी।
फ़िल्म का संगीत विशाल खुद ही कंपोज करेंगे। विशाल के मानस पिता गीतकार गुलज़ार फ़िल्म के गीत लिखेंगे।
विशाल की नई फ़िल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला जैसे बड़े फ़िल्म निर्माता करेंगे। 2025 में साजिद सलमान की सिकंदर, टाईगर श्रॉफ -संजय दत्त की बागी 4, अक्षय कुमार-अभिषेक बच्चन -नाना पाटेकर की हाउसफुल 5 जैसी बड़ी फ़िल्में भी रिलीज करेंगे।
मनोज रतन व्यास