आपणी हथाई न्यूज, नयाशहर थाना क्षेत्र में करीब डेढ़ माह पहले हुई चोरी का अब पुलिस ने आरोपी को पकड़ कर खुलासा कर दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नत्थूसर बास निवासी देवकिशन सोनी अपने गांव सत्तासर दिवाली मनाने गया हुआ था। इस दौरान पीछे से उसके घर की अलमारी से सोने चांदी के जेवरात और अस्सी हजार रुपये चोरी हो गए थे।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हेड कॉन्स्टेबल रामफल सिंह को सौंपी। नयाशहर थानाप्रभारी विक्रम तिवाड़ी के निर्देशों पर तकनीक का इस्तेमाल कर और मुखबिरों से सूचना प्राप्त की गई। उसी के आधार पर नयाशहर पुलिस ने जम्भेश्वर नगर जीवन्नाथ जी की बगेची के पास रहने वाले बाबूलाल (19) पुत्र रामनारायण बिश्नोई को गिरफ्तार किया हैं । आरोपी ने पूछताछ में जुर्म स्वीकार किया है आरोपी से सोने की आड के साथ चोरी की तीन मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है।